संग्रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के इन्द्रगाछी में एसटीएफ पुलिस कैंप में नल-जल का मोटर जलने से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. उक्त कैम्प में तीन दर्जन एसटीएफ सदस्यीय टीम रहती है. प्रखंड की पश्चिमी मधुबनी पंचायत के वार्ड 12 इन्द्रगाछी पांडेय टोला गांव के पंचायत सरकार भवन में एसटीएफ कैंप है. पंचायत सरकार भवन के समीप नल-जल से एसटीएफ टीम को पानी सप्लाई मिलता था. नल-जल का मोटर जल जाने से पानी सप्लाई अवरूद्ध हो गया है. एसटीएफ के एसआई राजीव, सलीम, जवान अरुण कुमार, हीरालाल मांझी, रवि आदि ने बताया कि नल-जल से ही पानी मिलता था. मोटर जलने से पानी आपूर्ति बंद हो गया है. इस भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. वार्ड 12 के लगभग दस हजार की आबादी पीने के शुद्ध पानी से वंचित हो गया है. इधर, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मोतिहारी एसडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही टेक्नीशियन को स्थल पर भेज दिया गया है. कार्य हो रहा है. बहुत जल्द नल-जल चालू कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है