भगवानपुर हाट (सीवान). थाना क्षेत्र के एनएच-227 ए पर गुरुवार को अहले सुबह में दो पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें पटना से सीवान की तरफ जा रहे पिकअप ने सीवान से मशरख की तरफ जा रहे पिकअप में टक्कर मार दी. वहीं, भागने के क्रम में बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी. हालांकि हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को स्थानीय लोग इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मशरख में ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. छपरा सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतक लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के जगतपुर बंगरा गांव के बनारस महतो के 50 वर्षीय पुत्र दशरथ महतो है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में पटना की तरफ से तेज रफ्तार में पिकअप सीवान की तरफ जा रहा था. तभी सीवान की तरफ से मशसरख की तरफ जा रहे पिकअप में टक्कर मार कर भागने लगा. इसी क्रम में पटना से सीवान जाने वाले पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर कुछ दूरी पर जा गिरा. मृतक के परिजनों ने बताया कि दशरथ महतो अपनी बहन के घर सुधरी गया था, जहां से बाइक से घर आ रहा था. वहीं घटना के बाद दोनों पिकअप के चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर बहन के घर मातम छा गया. मृतक अपने पीछे पत्नी गिरजा देवी, पुत्र भूषण महतो, प्रभात महतो और पुत्री कुंती कुमारी को छोड़ गया है. मृतक गांव में रहकर खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस तीनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है