चरपोखरी. इन दिनों चरपोखरी थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है. हाल ही में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ की घटना तथा मनैनी बाजार पर कई दुकानों में चोरी की भी घटना हुई है. इसी क्रम में गुरुवार को चरपोखरी थाना क्षेत्र के तेतरिया नदी के समीप एक वृद्ध के पास से लाइसेंसी हथियार छीन बदमाशों ने वृद्ध को नदी में धकेल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. मृतक तेतरिया गांव निवासी 80 वर्षीय वंशीधर तिवारी थे. वे पेशे से किसान थे. वे अपनी दोनाली बंदूक लोकसभा चुनाव को लेकर चरपोखरी थाना में जमा कराये थे. चुनाव बीतने के बाद गुरुवार को करीब 11 बजे दिन में थाना से अपनी बंदूक को रिलीज करा कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से मनैनी तक गये. बाद में वहां से पैदल घर वापस जा रहे थे. इसी क्रम में तेतरिया गांव के दक्षिण दिशा स्थित नदी के पीपल पेड़ के समीप बदमाशों ने उनकी बंदूक छीन ली. इसके साथ ही ऐसा प्रतीत होता है कि वृद्ध को धक्का देकर नदी में धकेल दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गयी. मृतक के कमर और पैर पर काफी गहरे जख्म के निशान पाये गये. वहीं, शरीर के कई हिस्सों में जख्म का निशान देखा गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह, चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पहुंच मामले की जांच में जुटे हुए हैं. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजवा दिया है. इस संबंध में चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वृद्ध को गाड़ी से धक्का मारा गया है या तो लू लगने से उसकी मौत हुई है. बाद में इनकी बंदूक किसी ने लेकर भाग गया हो. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का मामला स्पष्ट हो पायेगा. बंशीधर तिवारी निःसन्तान थे. मृत बंशीधर तिवारी निःसंतान थे, इनकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है, वे अपने भतीजा रामायोध्या तिवारी के साथ रहते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है