15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 44.2 डिग्री की भीषण गर्मी और दोपहर में आधा शहर बिजली कट से त्राहिमाम

बुधवार देर रात तक बिजली की अनियमित आपूर्ति के बाद तीसरे दिन गुरुवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे करनडीह पावर सब स्टेशन में 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में सिटी उड़ने से अचानक ब्लैक आउट हो गया.इसमें करनडीह, छोटागोविंदपुर, जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन से जुड़ा इलाका प्रभावित हुआ

जमशेदपुर : मानगो बैकुंठनगर में ट्रांसफॉर्मर उड़ा, 109 उपभोक्ता दिनभर परेशान रहे

करनडीह, जुगसलाई, सरजामदा और छोटागोविंदपुर पावर सब डिवीजन का समूचा इलाका प्रभावित हुआ, चार लाख आबादी परेशान रही

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर: तीसरे दिन गुरुवार को जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके में बिजली संकट रही. बुधवार देर रात तक बिजली की अनियमित आपूर्ति के बाद तीसरे दिन गुरुवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे करनडीह पावर सब स्टेशन में 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में सिटी उड़ने से अचानक ब्लैक आउट हो गया.इसमें करनडीह, छोटागोविंदपुर, जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन से जुड़ा करनडीह, परसुडीह, सोपोडेरा, सरजामदा, बागबेड़ा, कीताडीह, जुगसलाई,छोटागोविंदपुर, बिरसानगर, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह, भुइयांडीह, छायानगर, चंडीनगर, कल्याणनगर,निर्मलनगर, व आस-पास का समूचा इलाका प्रभावित रहा. गुरुवार को दोपहर में सवा घंटा बिजली नहीं होने से चार लाख आबादी परेशान रही. इधर, जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके में बिजली संकट से निपटने के लिए बिजली जीएम श्रवण कुमार ने अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार व जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक को जरूरी दिशा निर्देश दिया. तब जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल में घाटशिला विद्युत प्रमंडल (जादूगोड़ा पावर ग्रिड) सेअतिरिक्त बिजली ली.

चांडिल पावर ग्रिड के अलावा जादूगोड़ा पावर ग्रिड से बिजली मिलने से जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके में निर्बाध बिजली की आपूर्ति शुरू हुई है. गुरुवार को लोड शेडिंग जैसी नौबत नहीं आयी.आनंद कौशिक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.

44.2 डिग्री सेल्सियस की भीषण गर्मी में गुरुवार को सुबह मानगो बैंकुठनगर में 100 केवीए क्षमता का एक ट्रांसफॉर्मर उड़ गया. इससे ट्रांसफॉर्मर से जुड़ा 109 उपभोक्ता के घर में अंधेरा रहा. भीषण गर्मी की स्थिति शाम तक झेलनी पड़ी. हालांकि बिजली विभाग की टीम ने शाम तक मरम्मत किया हुआ दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली आपूर्ति शुरू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें