21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : चोरों ने एक साथ चार घरों को बनाया निशाना, एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

चंद्रमंडीह.

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के बसमत्ता गांव में चोरों ने एक साथ चार घरों को अपना निशाना बनाया. तीन घरों में तो चोर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे. जबकि चौथे घर में ताला तोड़ने की आवाज सुनकर लोगों के जगने के बाद चोर मौके से फरार हो गये. जानकारी देते हुए पीड़ित गृह स्वामी रवि शर्मा ने बताया कि चोर दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद एक कमरे में रखा कांसा एवं पीतल का बर्तन, सोने के नाक-कान के जेवरात, चांदी की पायल सहित 10 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली. जब चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, उस समय परिवार के सभी सदस्य छत पर सोये हुए थे. पीड़ित मनोज शर्मा ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण रात्रि में घर के लगभग सभी लोग छत पर सोने चले गये. इसी बीच चोर दीवार फांदकर घर के अंदर प्रवेश कर गये. कमरे का ताला तोड़ कर अंदर रखे एक 25 हजार का चेक, 15 सौ नकद सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. एक अन्य पीड़ित कन्हैया पंडित ने बताया कि चोर दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद घर में पटवन के लिए रखी होंडा मशीन व जेट पंप की चोरी कर ली. यहां चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर बहादुर शर्मा के घर में प्रवेश कर गया. यहां कमरे का ताला तोड़ने के दौरान हुई आवाज से घर की महिलाएं जाग गयी तथा हो हल्ला करने लगी. इसके बाद मौके से चोर भाग निकले. वहीं जल्दबाजी में भागने के दौरान चोरों का लोहे का एक औजार वहीं छूट गया. वहीं सुबह पीड़ित लोगों ने मामले की सूचना चकाई थाने को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन में जुट गयी है. एक साथ चार घरों को चोरों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत है.

मलयपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना से लोग भयभीत

बरहट.

चोरों के बढ़ते आतंक से लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं. आये दिन चोरी की घटना हो रही है. बीते बुधवार की देर रात चोरों ने मलयपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव स्थित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, पीछे का दरवाजा तोड़कर चोर घर में घुसे. सोना-चांदी का जेवरात सहित सात हजार नकद लेकर फरार हो गये. गृहस्वामी फुलवरिया गांव निवासी गुड्डन रावत ने बताया कि मेहनत-मजदूरी कर कुछ पैसा जमा किया था जो चोरों ने चुरा लिया. उन्होंने बताया कि रात में खाना खाकर हमलोग छत पर सोने चले गये थे. सुबह जब उठे तो देखा कि कमरा का दरवाजा टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. गोदरेज खोलकर देखा तो रुपया, सोना-चांदी का जेवरात, कपड़ा सहित सभी सामान गायब हैं. इसके बाद चोर गांव के ही विजय रावत के घर में चोरी करने गये. लेकिन जैसे ही दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश करना चाहा कि घर के लोग उठ गये और हल्ला करने लगे तभी चोर फरार हो गये. विजय रावत ने बताया कि चोर चार-पांच की संख्या में था. घटना से गांव के लोग भयभीत हैं. बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व मलयपुर बाजार स्थित एक चिकित्सक के घर भी चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया था. गृहस्वामी द्वारा घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन अबतक पुलिस के हाथ एक भी चोर नहीं लगे. इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बीते बुधवार को हुई घटना को सूचना नहीं दी गयी है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें