केरल रोटरी क्लब के सदस्य बीजू बीपी ने देश को केरल की तरह साक्षर बनाने के लिए बैंक की नौकरी छोड़ दी. एक जनवरी को कन्याकुमारी से बाइक यात्रा शुरू की और 165 दिनों में भागलपुर पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने 24 हजार छात्र-छात्राओं से संपर्क किया.प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि 800 दिनों में देश भ्रमण का लक्ष्य है. इस दौरान दो थीम पर काम करना है. एक बालिका सशक्तीकरण और दूसरा साक्षरता मिशन का. इसमें इच वन, टीच वन पर काम हो रहा है. अब तक 115 संस्थानों से संपर्क किया और साक्षरता के प्रति समाज के लोगों को जागरूक करने की अपील की. उन्होंने बताया कि वे एक्सिस बैंक में बड़े ओहदे पर थे. नौकरी के दौरान बड़ी संख्या में अंगूठा लगाने वाले लोगों को देखकर वह चिंतित हो जाते थे. तब नौकरी छोड़कर इस अभियान में जुट गये. त्रिवनंतपुरम स्थित घर से इस यात्रा पर निकल पड़े. रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत संगठित होकर काम कर रहे हैं. बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक बालिका को शिक्षित करने की जवाबदेही लेनी चाहिए उन्होंने लिटरेसी मिशन के अंतर्गत 60 दिवसीय लिटरेसी प्रोगाम का भी लक्ष्य बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है