उदाकिशुनगंज.
कई परिवारों के बुझ गये चिराग
अनुमंडल की सड़कों में मौत मंडरा रही है. उदाकिशुनगंज की चकाचक सड़क में रोजाना एक्सीडेंट हो रहा है. छह महीने में ही दर्जनों से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं. इनमें कई जिंदगियां खत्म हो गयी एवं कई परिवार उजड़ गये. इससका कारण सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना है. कई सड़क दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रिपल लोडिंग आदि की वजह से दुर्घटना घटी है, तो कहीं चालकों की लापरवाही के कारण भी दुर्घटना के शिकार हुये हैं. इससे कइयों की मौत हो चुकी.वर्ष 2023-24 तक की बात करें तो अनुमंडल में सौ से अधिक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई है. वही अनुमंडल मुख्यालय से भटगामा और एनएच 106 बन रही चकाचका सड़कें व वाहन चालकों की लापरवाही भी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. इतना ही नहीं समय -समय पर पुलिस द्वारा लगातार यातायात सुधारने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन उसका असर लोगों को नहीं हो रहा है. लोग घर से बाहर निकलते ही यातायात नियम का पालन नहीं करते हैं. गुरुवार को उदाकिशुनगंज में तीन व अनुमंडल के पुरैनी में सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी.
भारी वाहनों की नहीं हो रही स्पीड जांचसड़क दुर्घटना का कारण भारी वाहनों की स्पीड पर नियंत्रण नहीं रहना भी है. पुलिस के पास वाहनों की स्पीड जांच के लिए मशीन नहीं है.
हादसों के ये हैं कारणएसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि सड़क हादसों के कारण कितनी ही जिंदगियां समय से पहले खत्म हो जाती हैं. उनके परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है. इन हादसों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. ओवर स्पीड पर लगाम लगाना. जिन जगहों पर सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. वहां के कारणों का पता लगा कर उन्हें ब्लैक स्पॉट के तौर पर चिन्हित किया जायेगा. साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए इन बातों पर ध्यान देना जरूरी है. इसमें वाहन की ओवर स्पीड, एंट्रेंड चालक को लेकर जिम्मेदार लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. वहीं जरूरत के मुताबिक डिवाइडर के कट, ब्रेकर व दूसरे इंतजाम किए जाने सहित रोड एक्सीडेंट की रोकथाम के लिए ओवर लोडेड वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया जाना शामिल है. इसके अलावा पैसेंजर्स को यात्री वाहनों में ही सफर करना चाहिए, ये बात समझायी जायेगी. डीएसपी अविनाश कुमार ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा लोगों से ओवर स्पीड में वाहन न चलाने की हिदायत दी जायेगी. वहीं सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है