कटिहार. तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर ही हमला कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के कोरिया पट्टी की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोरिया पट्टी में स्मैक का तस्करी हो रहा है. इसके बाद नगर थाना पुलिस कोरिया टोला पहुंचकर कार्रवाई करने में जुट गयी. इस दौरान स्मैक बेचने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कोरिया पट्टी के लोग पुलिस से साथ भिड़ गये. महिला के गिरफ्तारी का विरोध करने लगे. मौके पर स्थानीय आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला बोल दिया. इसके बाद पुलिस गिरफ्त से महिला को छुड़ा लिया. दरअसल, स्थानीय निवासियों का कहना था कि जिस महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सही नहीं है. सभी आक्रोशित लोग पुलिस गाड़ी को घेर लिया. यहां तक की आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस महिला बल के साथ धक्का मुक्की पर भी उतर आयी. आक्रोशित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने उक्त महिला को छोड़ दिया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने स्मैक बेचने वाले स्थानीय निवासी नेमू शाह को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पांच ग्राम स्मैक डिजिटल तराजू साथ ही 16000 रुपये नकदी बरामद किया गया है. गिरफ्तार नेमु शाह को पुलिस थाने ले आयी. आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस मामले में सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के कोरिया पट्टी में स्मैक बेचने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम गयी हुई थी. एसडीपीओ ने बताया कि कार्रवाई करने के दौरान स्थानीय निवासियों के साथ पुलिस की नोक झोंक हुई है. रही बात पकड़े गये महिला की, तो वह महिला गिरफ्तार नेमु शाह की पुत्री है, जिसे छोड़ दिया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान स्थानीय निवासियों ने पुलिस का पुलिस कार्रवाई में विघ्न डाला है. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है. जिस पर मामला दर्ज किया जायेगा. एसडीपीओ ने बताया कि स्मैक के साथ पकड़े गये नेमु शाह को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है