कुरसेला. गंगा पार गोबराही दियारा गांव के निवासी उप स्वास्थ्य केंद्रे बनाने की आस लगाये है. दियारा के गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने का प्रस्ताव कतिपय वजह से अब तक अधर में अटका है. गत वर्ष गोबराही दियारा में तत्कालीन डीएम रवि प्रकाश के लगाये गये विकास शिविर में दियारा में तरक्की के अन्य कार्यों के साथ उप-स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने का वहां के ग्रामीणों को भरोसा दिया था. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ लालू ने बताया कि तत्कालीन डीएम के पहल पर उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने के लिए बिहार सरकार अंर्तगत भूमि को चिन्हित कर लिया गया था. गोबराही दियारा गांव के लोगों को उम्मीद बंधी थी कि अब प्रस्तावित उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा. दियारा में बीते सप्ताह साधन उपचार अभाव में किशोर के सर्प दंश से मौत के बाद दियारा गांव के लोगों की उप स्वास्थ्य केन्द्र का मांग बढ़ गयी है. गोबराही दियारा के ग्रामीण उमेश महतो, शिव कुमार महतो, सुभाष कुमार महतो, सिया राम महतो, सोनी देवी, महेश महतो ने बताया कि दियारा के बीहड़ के गांव में सरकारी स्वास्थ्य सुविधा की कोई व्यवस्था नहीं है. अपात काल के स्थितियों में मरीजों को ईश्वर के रहमो करम पर जीने मरने की विवशता होती है. गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने के लिए नाव से गंगा नदी पार कर समय पर कुरसेला पीएचसी पहुंचना बेहद कठिन जोखिम भरा हो जाता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं सहित अन्य गम्भीर मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिलने के स्थिति में बेमौत मरने का हालात बन जाया करता है. पूर्वी मुरादपुर पंचायत की मुखिया अर्चना कुमारी ने बताया कि गोबराही दियारा के गांव मे जीवन रक्षा के लिये उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इसके लिये उनके द्वारा स्थानीय विधायक सहित सीएस से मांग किया किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है