17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में कई विभागों के पदाधिकारी रहे नदारत

सदस्यों ने किया हंगामा, उठाये कई मुद्दे

कदवा. प्रखंड सभागार में संभावित बाढ़ को लेकर प्रखंड स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक गुरूवार को आहूत की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मंटू रविदास व अंचलाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद ने संयुक्त रूप से किया. कदवा बाढ़ पीड़ित क्षेत्र है. बाढ़ आने के पूर्व ही संभावित बाढ़ से किस प्रकार निबटारा किया जा सकें, इस विषय पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में कई पदाधिकारियों की उपस्थिति नहीं रहने के कारण जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी तथा हो हंगामा कर बैठक को स्थगित करने की मांग करने लगे. बिजली विभाग के अधिकारियों तथा जल नल विभाग की लापरवाहीपूर्ण रवैये के कारण उस विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी गयी. बैठक की शुरुआत होते ही नाविकों की पिछला बकाया राशि नहीं मुहैया कराने को लेकर हो हंगामा होने लगा. अंचलाधिकरी ने कहा कि जो क्षेत्र बाढ़ से अधिक प्रभावित होती है. वैसे पंचायत गांवों को चिन्हित कर बाढ़ आने से पूर्व ही ऊंचे शरण स्थल को चयनित करना है. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो ऊंचे स्थलों पर कहां- कहां सामुदायिक कीचन संचालित किया जायेगा. पशु चारा एवं पशुओं की दबाई की व्यवस्था की जायेगी. जनप्रतिनिधियों ने मुखिया राजेश लाल, अशोक मेहता, जिला परिषद आशा सुमन ने स्वास्थ्य विभाग से पर्याप्त दवाई की मांग किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय सर्प दंश की समस्या काफी बढ़ जाती है. इसके लिए क्या व्यवस्था है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सर्प दंश की सुई दवाई तो उपलब्ध है. पर इंजेक्शन देने वाला एवं जहर की जांच करने वाले ही उपलब्ध नहीं है. अंचलाधिकारी ने कहा कि जो भी पदाधिकारी सूचना के बाद भी उपस्थित नहीं है. उन सब से स्पस्टीकरण की मांग किया जायेगा. मौके पर बीडीओ मुर्शीद अंसारी, पूर्व प्रमुख पारस राय, भाजपा अध्यक्ष विपिन बिहारी साह, जदयू अध्यक्ष ओम प्रकाश भगत, जदयू नेता अंजार आलम, आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार, समीर राय, अवधेश विश्वास, मुखिया मेराज आलम, साकिर रेजा, पशुपालन पदाधिकारी राजेश कुमार, कर्मचारी सब्बीर आलम, उपेंद्र मिश्रा, राम उदेश कुमार सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें