11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा कर डीएम ने दिये कई निर्देश

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कब्रिस्तान घेराबंदी की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की

समस्तीपुर. जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कब्रिस्तान घेराबंदी की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्ष 2007 से 2024 के बीच कुल 350 कब्रिस्तान घेराबंदी की योजना ली गई है. इनमें से 334 योजना पूर्ण हो चुकी है. शेष 16 योजनाओं में से 6 योजना में कार्य प्रगति पर है. कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन 2 द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी 6 योजनाएं एक माह के अंदर अर्थात 13 जुलाई तक पूर्ण कर ली जायेगी. बताया गया कि 3 कब्रिस्तान घेराबंदी की योजना निविदा की प्रक्रिया में है. एक योजना में कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है. बाकी 6 योजना में योजना कार्य नहीं हो पा रहा है. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे जांच कर देख लें कि यदि योजना कार्य कराया जा सकता हो तो प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराते हुए योजना पूर्ण करवाया जाय तथा यदि योजना कार्य होना संभव नहीं हो तो, वैसी योजना को बंद करने का प्रस्ताव भेजा जाये. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत कार्यान्वित होने वाली सड़क निर्माण की योजना यथा 527 ई पथ, आमस दरभंगा पथ पैकेज 4 आदि परियोजना में जो कब्रिस्तान पूर्ण या आंशिक रूप से आता हो, उसकी सूची बनवा लें और संबंधित परियोजना के कार्यपालक अभियंता अथवा वरीय पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करेंगे. साथ ही सभी अंचलाधिकारिओं को निर्देश दिया गया कि उनके क्षेत्राधीन अब तक जितने कब्रिस्तानों की घेराबंदी नहीं हो पायी है. उसकी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, जिला योजना पदाधिकारी उदय शंकर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र विकास अभियंत्रण संगठन 1 और 2 भौतिक रूप से और सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें