झंझारपुर. पैथलैब के संचालक व लखनौर थाने के बलिया गांव निवासी सतीश कुमार मिश्रा के साथ अपराधियों ने मारपीट कर बाइक व मोबाइल छीनने का प्रयास किया. सूचना पर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तहकीकात की. पीड़ित पैथ लैब संचालक ने कहा कि वह मधेपुर के लैब से अपने घर बलिया जा रहे थे. सहनी टोल-उमरी कब्रिस्तान के पुलिया के समीप चार अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे. वहां पहुंचते ही चारों अपराधी लाठी डंडा से लैस होकर उन पर वार कर दिया. मारपीट कर बाइक व मोबाइल छीनने का प्रयास किया. लेकिन व किसी तरह अपराधियों के चंगुल से निकल कर भागने में सफल रहे. अस्पताल में इलाज कराएं. उन्होंने कहा कि व थाना को आवेदन भी दिया है. हालांकि थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने कहा कि घटना कि सूचना पर वह घटना स्तर पर पहुंचे थे. अभी तक आवेदन उन्हें प्राप्त नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है