समस्तीपुर.
जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हरिटोल दिनमनपुर उत्तरी स्थित अपने ननिहाल आयी दो किशोरियों की बुधवार को तालाब में डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद लाश को पानी से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना स्नान करने के दौरान हुई. मृतका की पहचान हरिटोल दिनमनपुर उत्तरी निवासी डोमी राय की नतनी अंशु कुमारी (11) व शबनम कुमारी (13) के रूप में की गयी. वह दरभंगा जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र के मधुरापुर कोठिया टोल निवासी राधेश्याम यादव की पुत्री थी. स्थानीय लोगों का बताना है कि वह गर्मी की छुट्टी में अपने नाना के घर हरिटोल दिनमनपुर आयी थी. घटना के दिन दोनों किशोरी स्नान करने के लिए बासो पोखर की ओर गयी थी. बताया जा रहा है कि नहाने क्रम में दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गयी. जिससे दोनों डूब गयी. जानकारी मिलने पर परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों किशोरी को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा दिया है. अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.गंगा नदी में डूबने से मानिकपुर के अधेड़ की मौत :
सरायरंजन
: घटहो ओपी क्षेत्र के मनिकपुर पंचायत के अरमौली निवासी मोहन प्रसाद गुप्ता (53) की लाश पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक मोहन के शव ज्योंहि घर पर आया चीत्कार से गांव शोक में डूब गया. मृतक की पत्नी शिव कुमारी देवी, पुत्री नीतू, आरती एवं रानी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. देखने वाले के भी आंख से आंसू बह रहे थे. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मोहन के नाती का मुंडन संस्कार था. मुंडन संस्कार के लिए बाइक से अयोध्या गंगा घाट से जल लाने के लिए गया था. गंगा में जाते ही पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया. इसके कारण उसकी डूबने से मौत हो गयी. इसके बाद बछवाड़ा एवं तेघड़ा पुलिस की मदद से शव को पानी से निकाला गया. पानी से निकालने के बाद शव को तेघड़ा बेगूसराय में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले किया गया. पोस्टमाॅर्टम के बाद शव को बुधवार की देर शाम लाया गया. मोहन की मौत से घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है