12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवीं राज्यस्तरीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला टीम चयनित

नौवीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों का चयन किया गया.

घनश्यामपुर. पुनहद स्थित कार्तिक-गणेश स्मॉल हैंडबॉल सेंटर खेल मैदान में नौंवी राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन व भूमि पूजन मुखिया संजीव कुमार सिंह, जिला हैंडबॉल संघ के सचिव रवींद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान सदर, बेनीपुर व बिरौल अनुमंडल के 12 सदस्यीय बालिका टीम का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ियों में सोनी कुमारी, वर्षा कुमारी, सुगंधा कुमारी, अंजली प्रथम, अंजलि द्वितीय, शिवानी कुमारी, कविता कुमारी, चांदनी कुमारी, अंशु कुमारी, रीना कुमारी, संगीता कुमारी, सिम्मी कुमारी व अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में साक्षी कुमारी, नीतू कुमारी, काजल कुमारी व जया कुमारी शामिल हैं. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव ने बताया कि बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में पटना जिला हैंडबॉल संघ द्वारा डिस्कवरी फॉर लर्निंग स्कूल शेरपुर मनेर में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 15 से 17 जून तक आयोजित है. इस चयन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. चयनकर्ता के रूप में राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी मुकेश कुमार व कमलेश मंडल मौजूद थे. वहीं चयनित खिलाड़ियों का उत्साह मुखिया संजीव कुमार सिंह ने बढ़ाया. मौके पर आदित्य कुमार सिंह, बिरजू कुमार, रौनक कुमार झा, कुश कुमार, वरीय खिलाड़ी कन्हैया कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें