24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीफ महोत्सव सह उपादान वितरण शिविर का आयोजन

ई-किसान भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महा अभियान सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

घोघरडीहा. ई-किसान भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महा अभियान सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शौकत अली, आत्माध्यक्ष राजेंद्र कुमार कामत एवं प्रगतिशील किसान राम नारायण प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मोटे अनाज और खरीफ सीजन में धान बीज वितरण के विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया गया. आत्मा अध्यक्ष ने मोटे अनाज एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सहायक तकनीकी प्रबंधक देवकीनंदन पाल ने कृषि विभाग (आत्मा) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण, किसान गोष्ठी एवं किसान चौपाल के बारे में विस्तृत चर्चा की. प्रखंड क्षेत्र के किसानों को सब्जी उत्पादन, मछली पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, पशुपालन आदि क्षेत्रों में कृषि विभाग व आत्मा द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण कराए जाने के संबंध में बताया. किसानों को संगठित होकर खेती करने पर जोर दिया गया जिससे कि ग्रुप में कस्टम हायरिंग योजना यंत्र बैंक का लाभ किसानों को मिले. बताया गया कि किसान पुरस्कार हेतु प्रगतिशील किसानों को आत्मा द्वारा किसान को पुरस्कृत करने का भी प्रावधान है. जिसमें किसान श्री, किसान गौरव एवं किसान श्रेष्ठ पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है. प्रखंड स्तर पर किसान-श्री के लिए दस हजार रुपए, जिला स्तर पर किसान गौरव के लिए 25 हज़ार रुपए एवं प्रदेश स्तर पर किसान श्रेष्ठ के लिए 50 हज़ार रुपए पुरस्कार का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें