24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद भाईचारे के वातावरण में मनाने लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.

मधुबनी . जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले वासियों के सहयोग से जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व सहित आगामी पर्व त्योहारों को मनाने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों से उनके परिवेश की गतिविधि की जानकारी प्राप्त करना एवं सुझाव प्राप्त करना है. बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपस्थित लोगों से उनके सुझाव आमंत्रित किया. शांति समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिए. कहा कि पर्व त्योहार के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाने, शराब पीने और बेचने वालों की धर पकड़ करने, त्योहार के दौरान गश्ती बढ़ाने और कार्यक्रम स्थल पर सुलभ आवागमन की व्यवस्था करने के सुझाव प्राप्त हुए. जिलाधिकारी लोगों को आश्वासन दिया गया कि प्राप्त सुझावों पर जिला प्रशासन समुचित कदम उठायेगी. उन्होंने सोशल मीडिया में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उपस्थित लोगों से कहा कि जिले साइबर सेल एवं आईटी मीडिया सेल तत्परता से सभी पोस्ट पर नजर बनाए हुए है. आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना सीधे जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को व्यक्तिगत नंबर पर प्रेषित करें. उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील की कि किसी भी भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट फॉरवर्ड करने से बचें. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06276-224425 पर दे सकते है. क्विक रेस्पॉन्स की टीम किसी भी आपात स्थिति की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करेगा. जिला पदाधिकारी ने कहा कि बकरीद सहित आगामी पर्व त्योहारों को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. विशेषकर बकरीद के दिन हाई स्पीड में बाइक चलाने वाले बाइकर गैंग पर भी विशेष नजर रखी जायेगी. बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी, अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, बेनीपट्टी, फुलपरास, जयनगर के एसडीओ एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें