25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द रहीं कई ट्रेनें

12 जून से 10 जुलाई तक पश्चिम मध्य रेलवे पर मालखेड़ी और महादेव खेड़ी स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इस कारण पूर्व रेलवे की ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद्द किया गया है.

कोलकाता.

12 जून से 10 जुलाई तक पश्चिम मध्य रेलवे पर मालखेड़ी और महादेव खेड़ी स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इस कारण पूर्व रेलवे की ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद्द किया गया है. पूर्व रेलवे की रद्द की गयी ट्रेनों में 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ( 20 व 27 जून और 4 व 11 जुलाई), 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस (17 व 24 जून और 1 व 8 जुलाई), 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (24 जून तथा 1व 8 जुलाई), 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (26 जून और ती व 10 जुलाई), 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस (22 व 29 जून और छह जुलाई), 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस (19 व 26 जून और तीन जुलाई), 13424 अजमेर-भागलपुर (29 जून और छह जुलाई), 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ( 27 जून और चार जुलाई), 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस (29 जून और 1,4,6, 8 और 11 जुलाई), 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस (27 व 29 जून और 2,4,6 व 9 जुलाई) शामिल हैं. इसके साथ ही 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 22, 24 और 26 जून को कटनी-बीना-निशातपुरा- संत हिरदाराम नगर के बजाय कटनी-जबलपुर- इटारसी – भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें