देवरी.
बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर को देवरी पुलिस ने पकड़े जाने के बाद ट्रैक्टर चालक ने बीच सड़क पर ड्रामा करने लगा. भीड़ जमा होने के बाद ट्रैक्टर चालक बीच रोड में बालू डंप कर फरार हो गया. हालांकि, इस बीच पुलिस ने दो अन्य बालू लदे ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लायी. जानकारी के अनुसार उसरी नदी से बालू लाद कर एक देवरी की ओर जा रहा था. पुलिस ने घासीडीह के पास ट्रैक्टर को पकड़ लिया. इसके बाद चालक ट्रैक्टर से उतरा और पहिया के नीचे लेटकर विरोध करने लगा. इस बीच लोग जुटे और ट्रैक्टर को पकड़ने का विरोध करने लगे. इसका फायदा उठाकर चालक बालू को सड़क पर अनलोड कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया. इस दौरान देवरी पुलिस ने दो अन्य बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया. दो बालू लदे ट्रैक्टर को थाना लाया गया. वहीं, एक चालक बालू अनलोड कर ट्रैक्टर लेकर भाग हगया. कहा कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है