12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सफाई, पेयजल व बिजली व्यवस्था करें दुरुस्त : डीसी

चाईबासा : बकरीद को लेकर समाहरणालय में डीसी-एसपी ने पदाधिकारियों संग की बैठक

प्रतिनिधि, चाईबासाईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विधि- व्यवस्था से संबंधित चर्चा की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जाये. उन्होंने बकरीद की नमाज के लिए जिले के विभिन्न मस्जिदों में नमाज-अदा की समय की भी जानकारी दी. उपायुक्त ने चाईबासा नगर परिषद व चक्रधरपुर के कार्यपालक पदाधिकारियों को बकरीद के दिन पूरे शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करने, पेयजल विभाग को क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था समुचित रखने व बिजली विभाग को बिजली व्यवस्था सुनिश्चित रखने और इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.

साेशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने पर संबंधित व्यक्ति, पेज व ग्रुप एडमिन पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर 24 घंटे सातों दिन निगरानी रखी जा रही है, इसीलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें. संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बकरीद के दिन कुर्बानी खुले में ना दी जाए, इसका विशेष निगरानी रखेंगे. साथ ही कुर्बानी के बाद अनुपयोगी चीजों का निपटारा समुचित ढंग से किया जाए. बकरीद के दिन प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित होने को कहा.

ये थे मौजूद

अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, सहायक समाहर्ता अर्नब मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें