22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कटौती बंद करे विभाग, अन्यथा आंदोलन होगा : लंबोदर

सभी पुराने व जर्जर तार-पोल को बदल कर व्यवस्था को दुरुस्त रखे

प्रतिनिधि, कसमार.

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बिजली कटौती पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. गुरुवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा कि विभागीय अधिकारी बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करे, अन्यथा आंदोलन पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. डॉ लंबोदर ने कहा कि इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. लू के थपेड़े से लोग परेशान हैं. उस पर बिजली कटौती किये जाने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. रात दिन जब तब मनमाने तरीके से बिजली काटी जा रही है. उन्होंने कहा कि बिजली की कोई कमी नहीं है. पर्याप्त मात्रा में उत्पादन हो रहा है. बावजूद कहीं भी लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि गोमिया विधानसभा के कई हिस्सों में बिजली की लगातार कटौती व आंखमिचौली से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. अगर विभाग ने जल्द इसमें सुधार नहीं किया तो लोग उनके नेतृत्व में आंदोलन पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेंगे. डॉ लंबोदर ने कहा कि हल्की आंधी में भी तार-पोल टूट कर गिर रहे हैं और उसके चलते कई कई दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. बरसात में यह समस्या अधिक होगी. इसलिए विभाग समय पर सभी पुराने व जर्जर तार-पोल को बदल कर व्यवस्था को दुरुस्त रखे. डॉ लंबोदर ने बताया कि इस बाबत विभाग के वरीय अधिकारियों से भी बातचीत की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें