27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 पंचायतों में जलापूर्ति नहीं, मटका फोड़ कर जताया विरोध

जैनामोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शुरू किया आंदोलन

प्रतिनिधि, जैनामोड़.

जैनामोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में ग्रामीण पेयजलापूर्ति फेज दो से इस भीषण गर्मी में भी गुरुवार को जरीडीह प्रखंड की 10 पंचायतों में जलापूर्ति नहीं करने पर नहीं करने पर तिलका मांझी चौक पर मटका फोड़कर विरोध जताया गया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि विभागीय व संचालन समिति की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर की गयी अनियमितता व भ्रष्टाचार की भेंट पानी टंकी चढ़ गयी है. पानी के लिए लोगों को सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पड़ रहा है. कहा कि अब ग्रामीण पेयजलापूर्ति को लेकर पेयजल विभाग के मंत्री झारखंड सरकार, जनप्रतिधि एवं संवेदक के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन लगातार जारी रहेगा. एक दिन बाद सभी की शवयात्रा निकाल कर पुतला दहन किया जायेगा. इसके बाद भी जलापूर्ति नहीं हुई तो नियमित पूरे 10 पंचायतों के कनेक्शनधारियों द्वारा पानी टंकी का घेराव किया जायेगा. मौके पर चेंबर के सचिव पन्नालाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग, मुन्ना वर्णवाल, रंजीत महतो, सुनील कुमार, मनोज झा,आशीक अंसारी, माथुर सिंह, कमल किशोर, भुनेश्वर साव, अशोक यादव, सुशील कुमार, देवेंद्र प्रसाद आदि समेत कई ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें