23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यानंद अध्यक्ष व विकास बने सचिव

नया बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की आमसभा में सर्वसम्मति से 2024-26 के लिए पदाधिकारियों का चयन

धनबाद.

नया बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की आम-सभा गुरुवार को नया बाजार में हुई. अध्यक्षता नया बाजार के दुकानदार शंभुनाथ अग्रवाल व संचालन विद्या नंद ठाकुर ने की. इसमें सर्वसम्मति से विद्या नंद ठाकुर को अध्यक्ष, विकास अग्रवाल को सचिव व जुबिन मेहता को कोषाध्यक्ष चुनाव गया. निर्णय लिया गया कि चुने गये नये पदाधिकारियों का कार्यकाल अगले सत्र 2024-2026 तक रहेगा. बैठक में मुख्य रूप से फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, प्रेम प्रकाश गंगेसरिया, विकास कंधेव, किशोर परमार, भरत परमार, गौरव केसरी, पंकज चौधरी, मो जावेद, अनिल जायसवाल आदि उपस्थित थे. नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिला चेंबर ने बधाई दी.

यह भी पढ़ें

पुटकी 10 नंबर खटाल में पिट वाटर सप्लाई बंद

पुटकी.

पुटकी कोलियरी प्रबंधन द्वारा पुटकी 10 नंबर खटाल में पिट वाटर की सप्लाई बंद कर दिये जाने की सूचना पर गुरुवार को विधायक राज सिन्हा 10 नंबर खटाल पहुंचे. यहां दिनेश यादव, छोटू यादव, सुधीर यादव, रामस्वरूप यादव, श्रीकांत यादव ने विधायक को जल संकट की जानकारी दी. कहा : यहां करीब 50 घर हैं. जिनके अपने जानवर भी हैं. पूर्व में खाद का पानी मिलने से लोगों को और पशुओं को राहत मिल रहा था. कोलियरी प्रबंधन द्वारा सप्लाई बंद कर दिए जाने से परेशानी काफी बढ़ गयी है. मौके पर विधायक श्री सिन्हा ने बीसीसीएल सीएमडी से बात कर समस्या समाधान करने की बात कही. मौके पर रवि सिन्हा, बालमुकुंद राम, मनोज मालाकार, रामदेव महतो, अभिमन्यु कुमार, महेंद्र बर्णवाल, दीपक सिंह चौधरी, साजन पासवान, कपिलदेव पासवान, मनीष पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें