फुसरो में ज्वेलर्स दुकान में फायरिंग का मामला
दुकान संचालक ने एसपी से कहा- पुत्र को मिल रही है धमकी, यही स्थिति रही तो फुसरो छोड़कर चला जाऊंगाप्रतिनिधि, फुसरो
बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने गुरुवार को बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार में मेघदूत मार्केट स्थित ज्ञान ज्वेलरी (आभूषण दुकान) पहुंचे. उन्होंने बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा दुकान में फायरिंग की घटना की जानकारी ली. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. दुकान संचालक सुभाषनगर निवासी ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा व उनके बेटे ऋषभ देव वर्मा से एसपी ने बेरमो थाना में घटना के बाबत पूछताछ की. संचालक श्री वर्मा ने एसपी को बताया कि दुकान में फायरिंग की घटना के बाद से उनके मोबाइल पर कई धमकी भरे मैसेज व वॉयस मैसेज आया है. उन्होंने एसपी को धमकी भरे मैसेज दिखाये व वीडियो कॉल की रिकार्डिंग सुनायी. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को भी धमकी दी जा रही है. इससे परिवार दहशत में है. यही स्थिति रही तो फुसरो छोड़ कर चला जाऊंगा. उन्होंने गुरुवार को अपनी दुकान भी बंद रखी. एसपी ने कहा कि ज्ञान ज्वेलरी के संचालक को सुरक्षा दी जायेगी. चंद्रपुरा रोड, हिन्दुस्तान पुल फुसरो व करगली गेट के आसपास बैरिकेडिंग की जा रही है. बाइक से पेट्रोलिंग बढ़ायी जायेगी. इसके बाद एसपी मोती अलंकार ज्वेलर्स पहुंचे और संचालक अरविंद कुमार दास से 17 मई को घटित फायरिंग की घटना की जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने को कहा.
बेरमो थाना में मामला दर्ज : दुकान में फायरिंग मामले में संचालक की शिकायत पर बेरमो थाना में कांड संख्या 83/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है.दहशत फैलाने के लिए दुकान में की गयी फायरिंग : बोकारो एसपी ने बताया कि फुसरो में दहशत फैलाने के उद्देश्य से कुछ लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है. कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कई जगह छापेमारी भी चल रही है. जल्द मामले का उद्भेदन होगा.
एसपी से मिला युवा व्यवसायी संघ का प्रतिनिधिमंडलयुवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बेरमो थाना में बोकारो एसपी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने फुसरो बाजार के व्यवसायियों को सुरक्षा देने व गोली कांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. एसपी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द अपराधी गिरफ्त में होंगे. व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर पहल की जा रही है. मौके पर संघ के सचिव बैजू मालाकार, संरक्षक मो कलाम खान विजय सिंह, टुनटुन तिवारी, रमेश स्वर्णकार, गोपी डे आदि थे.फुसरो की घटना को लेकर एसआइटी का किया गया है गठन : एसपीबोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि फुसरो की दुकानों में फायरिंग की घटनाओं को लेकर एसआइटी व एटीएस टीम गठित की गयी है. गुुरुवार को दोनों घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. दुकानदारों से घटना की जानकारी ली गयी है. विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जो भी आवश्यक कदम होगा वो पुलिस उठायेगी. फुसरो में टाइगर फोर्स की संख्या में बढ़ायी जायेगी. फुसरो बाजार इंट्री मार्ग पर वाहनों के स्पीड कंट्रोल के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया है. फुसरो में डीएमएफटी से लगे 27 सीसीटीवी कैमरे खराब होने की जांच की जायेगी. जल्द मामले का उद्भेदन होगा. मौके पर एसडीपीओ बीएन सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर नवलकिशोर सिंह, थाना प्रभारी अशोक कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है