दोस्तों को बुला कर घर में ही कर रहा था पार्टी
प्रतिनिधि, दक्षिणेश्वर
. उत्तर 24 परगना जिले दक्षिणेश्वर थाना के मई दिवस कॉलोनी इलाके में बुधवार देर रात एक फल व्यवसायी की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों को घर पर बुलाकर शराब की पार्टी कर रहा था, इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अपूर्वा घोष उर्फ अप्पू है. वह कमरहट्टी नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड का निवासी है. बुधवार रात अपूर्वा के घर पर कोई नहीं था, तो उसने घर पर ही शराब की पार्टी रखी और अपने कुछ दोस्तों को बुलाया. आरोप है कि वहीं पर उसकी हत्या की गयी. रात में घर लौटने पर अपूर्वा के माता-पिता ने उसे मृत पाया. उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अपूर्वा के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसने अपने कुछ दोस्तों को बुलाकर घर पर ही शराब का पार्टी की थी. परिजनों को संदेह है कि इसी दौरान किसी विवाद को लेकर उसकी हत्या की गयी है.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद अरिंदम भौमिक ने कहा कि शराब की पार्टी में मौजूद लोगों में से ही किसी ने हत्या की है. घटना बहुत ही दुखद है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है. इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस पता लगा रही है कि आखिर अपूर्वा के घर आनेवालों में कौन-कौन थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है