कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जीवनतला थाना क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के नेता रबींद्रनाथ माइति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. रबींद्रनाथ जीवनतला इलाके में बूथ नंबर 218 के तृणमूल अध्यक्ष थे. बुधवार की रात वह अचेत हालत में जीवनतला के सात नंबर गांव में पाये गये थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उनके मृत होने की पुष्टि की. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बुधवार की रात को उनके घर के पास तीन लोग संदिग्ध रूप से घूम रहे थे. रात में खाना खाने के बाद माइति घर से बाहर निकले थे और बाद में उनकी लाश मिली. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सटीक जांच की मांग की है. इलाके के कुछ लोगों का कहना है कि माइति का कुछ लोगों से जमीन को विवाद चल रहा था. इधर, कैनिंग पूर्व के विधायक व तृणमूल नेता सौकत मोल्ला गुरुवार को मृतक के परिजनों से मिले और उनकी यथासंभव मदद का आश्वासन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है