Google AI Course : आज लगभग हर क्षेत्र में AI का तेजी से विस्तार देखा जा रहा है. लोग अपने जरूरी कामों के लिए ChatGPT समेत कई AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्कूल-कॉलेजों में AI बेस्ड कोर्स कराएं जा रहे हैं. लोगों को अब AI की जरूरत पड़ने लगी है. इसी को देखते हुए Google ने Google AI Essentials नाम से एक कोर्स लॉन्च कर दिया है, जिसे कोई भी कर सकता हैं. ये कोर्स 8 से 10 घंटों में पूरा हो जाता है. कोर्स के खत्म होने के बाद आपको गूगल की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड कराया जाएगा.
ये कोर्स ऑनलाइन कोर्स कराने वाली वेबसाइट Coursera पर उपलब्ध है, जिसे इस लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता हैं – https://www.coursera.org/google-learn/ai-essentials?action=enroll
Also Read- मार्केट में भौकाल मचा रहे Google और Motorola के ये स्मार्टफोन, अभी रिव्यू पढ़ें
Table of Contents
3 भाषाओं में उपलब्ध है Google का ये कोर्स
बता दें अब तक 86 हजार 830 लोग इस कोर्स में इनरोल हो चुके हैं. गूगल के इस एआई कोर्स में 5 मॉड्यूल हैं. खास बात है कि कोई भी इस कोर्स को कर सकता है. इस कोर्स को करने के लिए किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं है. ये कोर्स अंग्रेज़ी (मूल), पुर्तगाली (ब्राज़ील) और स्पेनिश इन तीन भाषाओं में उपलब्ध है.
AI टूल्स से प्रोडक्टिविटी की मिलेगी जानकारी
जानकारी के अनुसार, पहले मॉड्यूल में एआई का इंट्रोडक्शन होगा. इसमें 11 वीडियोज होंगे. 4 रीडिंग और 2 असाइनमेंट होंगे. यह मॉड्यूल 1 घंटे का है. दूसरा मॉड्यूल दो घंटे का है, जिसमें एआई टूल्स की मदद से प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने की जानकारी दी जाएगी. इसी तरह से तीसरे मॉड्यूल में प्रॉम्प्ट के बारे में बताया जाएगा. एआई को जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करना भी सिखाया जाएगा.
Also Read – Gmail के फालतू ईमेल्स से हो गए हैं परेशान, तो करें ये काम
गूगल के इस AI कोर्स के है ये 5 मॉड्यूल
- Introduction to AI (Time- 1 hour)
- Maximize Productivity with AI Tools (Time- 2 hours)
- Discover the Art of Prompt Engineering (Time- 2 hours)
- Use AI Responsibly (Time- 1 hour)
- Stay Ahead of the AI Curve (Time- 2 hours)
दावा है कि यह कोर्स लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अलावा प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, लार्ज लैंग्वेज मॉड्यूल (LLMs) और जेनरेटिव एआई जैसे विषयों पर ट्रेंड करेगा. आपको ये भी बता दें कि शुरुआत में ये कोर्स मुफ़्त में उपलब्ध था पर अब आप इस कोर्स को ₹2,418 देकर कर पाएंगे.
Also Read- Google की यह सर्विस जून में हो रही बंद, जानें आप पर क्या होगा असर