Roti with Ghee: रोटी पर घी लगाकर खाने से सेहत को अनेकों लाभ मिलते हैं. वैसे तो बहुत कम लोग रोटी पर घी लगाकर खाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोटी पर घी लगाकर खाने न सिर्फ उसका स्वाद बढ़ जाता है बल्कि सेहत पर भी इसका अच्छा असर देखने को मिलता है. सदियों से लोग घी का इस्तेमाल भोजन में करते हुए आ रहे हैं. चलिए जानते हैं रोटी पर घी लगाकर खाने के फायदे..
पाचन में
सदियों से लोग रोटी पर घी लगाकर खाते हुए आ रहे हैं. अगर आप घी का इस्तेमाल सही तरीके से सेवन करते हैं तो इसका अच्छा प्रभाव पाचन पर देखने को मिलेगा. अगर आपको कब्ज, गैस और अपच की समस्या है तो रोटी पर घी लगाकर खाएं.
हार्ट के लिए
घी हार्ट के लिए काफी लाभकारी होता है. अगर आपको हार्ट को दुरुस्त रखना है रोजाना सही मात्रा में रोटी पर घी लगाकर खाएं. इससे हार्ट के ब्लॉकेज को खोलने में मदद मिलेगा और हार्ट से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलेगा.
Also Read: कच्चा पपीता खाने के 4 सबसे बड़े फायदे
वजन कम
जो लोग वजन घटा रहे हैं उन्हें सही मात्रा में घी का सेवन करना चाहिए. यह वजन घटाने में अहम भूमिका निभाता है. रोजाना अगर आप सही तरीके से रोटी पर घी लगाकर खाते हैं तो वजन तो कम होगा ही साथ ही इंसुलिन की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकता है.
कोलेस्ट्रॉल में
अगर आप रोटी पर घी लगाकर खाते हैं तो इसका अच्छा प्रभाव सेहत पर देखने को मिलता है. घी से आपके शरीर में बाइलरी लिपिड का स्राव तेजी से बढ़ेगा, जो रक्त और आंतों में मौजूद कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करेगा. अगर आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल है तो यह कम करेंगा और गुड कोलेस्ट्रॉल को यह बढ़ाता है. इसलिए सभी को सही मात्रा में रोटी पर घी लगाकर खाना चाहिए.
Also Read: बच्चों को होता है हड्डियों के कैंसर का खतरा, ये होते हैं लक्षण
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.