Ganga Dussehra 2024: इस रविवार यानी 16 जून को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा. देश में हर त्यौहार की तरह इस दिन भी धूमधाम से मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस शुभ दिन पर दान-पुण्य करने से घर में देवी लक्ष्मी की कृपा होती है. खास तौर पर इन राशियों के लिए, जैसा कि एक प्रसिद्ध ज्योतिषी ने बताया है.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन दान-पुण्य करने से धन की प्राप्ति होती है और देवी लक्ष्मी की कृपा भी मिलती है. जानिए इस दिन किन राशियों के लोगों को दान-पुण्य करना चाहिए.
also read: Astro Tips: शमी के पत्तों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें, भूलकर भी…
- मेष
ज्योतिषी के अनुसार मेष राशि के लोगों को इस दिन जरूरतमंदों और असहायों को बीज और कपड़े दान करने चाहिए. - वृष
रवि शुक्ला कहते हैं कि वृषभ राशि के लोगों को जरूरतमंदों को धन और भोजन दान करना चाहिए. - मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले श्रद्धालुओं को गंगा दशहरा पर जल दान करने की सलाह दी जाती है. वे पीने के पानी के लिए जगह भी बना सकते हैं, जो ज़रूरतमंदों को पीने का पानी उपलब्ध कराने का सबसे अच्छा तरीका है. - कर्क
ज्योतिषी कहते हैं, कर्क राशि के जातक गरीबों को पीले फल दान कर सकते हैं, - तुला
ज्योतिष के अनुसार तुला राशि वालों को इस शुभ दिन जरूरतमंदों को सात प्रकार के अनाज दान करने चाहिए. - कन्या
गंगा दशहरा के दिन कन्या राशि के लोग जरूरतमंद व्यक्ति को बेलपत्र दान कर सकते हैं. - वृश्चिक
ज्योतिषी के अनुसार, वे गरीबों को मौसमी फल दान कर सकते हैं. - धनु
धनु राशि के जातकों को इस दिन काले तिल का दान करना चाहिए. - मकर
ज्योतिषी कहते हैं कि मकर राशि के लोगों को मिट्टी के बर्तन जैसे बर्तन दान करने चाहिए. - कुंभ
वे गरीबों और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री दान कर सकते हैं। यह उनके लिए बहुत शुभ साबित होगा. - मीन राशि
ज्योतिषी कहते हैं कि मीन राशि वालों को गरीबों को पानी उपलब्ध कराना चाहिए और साथ ही यात्रियों के लिए भी पानी उपलब्ध कराना चाहिए.