15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: नवादा में अपराधियों ने बुधौली के मुखिया पप्पू मांझी की गोली मारकर की हत्या

Crime News एसडीपीओ महेश चौधरी के निर्देश पर दो लोगों को पकरीबरावां पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Crime News बिहार के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र की बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार की सुबह की है. गांव के समीप इंटर विद्यालय, बुधौली के खेल परिसर में मुखिया का शव मिला है. देखने से प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने मुखिया की कनपटी में नजदीक से गोली मारी है. घटना की सूचना पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी व बीडीओ नीरज कुमार के अलावा पकरीबरावां थाना प्रभारी थाध्याक्ष मनीष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. कयास लगाया जा रहा है कि यह घटना पंचायत की राजनीति से जुड़ा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

अर्धनग्न अवस्था में मिला मुखिया का शव

घटनास्थल पर मुखिया का पैंट-शर्ट शरीर के नीचे रखा मिला. वहीं, उनका मोबाइल अंदरबियर में रखा पाया गया. इससे प्रतीत होता है कि मुखिया की हत्या कहीं दूसरी जगह की गयी है और शव को स्कूल के पास लाकर फेंका गया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.

परिजनों की चीत्कार से नम हुईं सबों की आंखें

”अब केकर सहारे रहवे हो रजबा” की करुण चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है. हर किसी की आंखें नम हो जा रही थीं. मृत मुखिया की पत्नी सुशीला कुमारी दहाड़ मारकर रो रही थीं और पुलिस अधिकारी से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. पुत्री राधा कुमारी बार-बार बेहोश हो जा रही है. इस दुख की घड़ी में हर कोई परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे और खुद भी रो रहे थे़

अपराधी को ढूंढ निकाला जायेगा

एसडीपीओ महेश चौधरी परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा की अपराधी चाहे जहां भी छुपे हों, उन्हें ढूंढ निकाला जायेगा. बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी के अलावा चार पुत्र और एक पुत्री को पीछे छोड़ गये हैं. जिसके परवरिश की चिंता मृतक की मां को सता रही है. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.

दो टर्म से पप्पू मांझी पंचायत के थे मुखिया

बता दें कि पप्पू मांझी पिछले दो टर्म से अनुसूचित सीट से मुखिया थे. चर्चा है कि उनका पूरा कामकाज की देखरेख गांव के ही अमरेंद्र यादव नाम के एक व्यक्ति करता था. मुखिया पप्पू एक सीधे-साधे किस्म के इंसान थे. उनका गांव की राजनीति से कोई लेना देना नहीं था. मुखिया रहते हुए भी राजनीति से बहुत ज्यादा मतलब नहीं रखते थे. ग्रामीण बताते हैं कि उनका मूल घर कुटरी था. वह अपने नन ससुराल में ही रहते थे. देर रात्रि मोबाइल पर किसी का कॉल आने के बाद वह घर से निकले थे और फिर घर वापस नहीं लौटे. सुबह में परिजनों को किसी ने घटना की जानकारी दी.

दो लोगों को हिरासत में ले कर पुलिस कर रही पूछताछ

घटना के बाद एसडीपीओ महेश चौधरी के निर्देश पर दो लोगों को पकरीबरावां पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसमे पंचायत के उप मुखिया अनुज पांडेय व पप्पू मांझी के मोबाइल पर अंतिम कॉल करनेवाले उनके मित्र शामिल हैं. इधर, घटना को लेकर एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, जो भी लोग हत्या में शामिल होंगे, पुलिस वैसे लोगों को पकड़ने में जल्द ही कामयाब होगी. तकनीकी अनुसंधान का प्रयोग किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें