13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Simdega Vidhan Sabha: बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहती है तकरार, जानें सिमडेगा विधानसभा का हाल

Jharkhand Assembly Elections: बीजेपी के टिकट पर इस क्षेत्र से विमला प्रधान से सबसे अधिक बार चुनाव जीत चुकी है.

Simdega Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: झारखंड का सिमडेगा विधानसभा सिमडेगा जिले में आता है. इस क्षेत्र में 240376 (2 लाख 40 हजार 376) मतदाता हैं. इनमें 118146 (1 लाख 18 हजार 146) पुरुष, 122229 (1 लाख 22 हजार, 229) महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

Simdega Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election
झारखंड के सिमडेगा जिले में आता है सिमडेगा विधानसभा सीट.

सबसे अधिक चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार

झारखंड में अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से 2 बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और 2 बार कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीता है. विमला प्रधान इस क्षेत्र से सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाली नेता हैं.

Simdega Vidhan Sabha Naman Bixal Kongari Congress Jharkhand Assembly Election 2024
राहुल गांधी के साथ सिमडेगा के कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी.

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने फिर से जीती सीट

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र में कांग्रेस ने वापसी की. कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे भूषण बाड़ा ने भाजपा के उम्मीदवार को पराजित किया. भूषण बाड़ा को 60,651 वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार श्रद्धानंद बेसरा दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको 60,366 वोट मिले. झारखंड पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे रेजी डुंगडुंग तीसरे स्थान पर थे. उनको 10,753 वोट से संतोष करना पड़ा था.

2014 में विमला प्रधान ने दर्ज की जीत

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिमडेगा विधानसभा सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 10 पुरुष और 4 महिला थीं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं विमला प्रधान को सबसे अधिक 45,343 वोट मिले थे. झारखंड पार्टी (झापा) इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थी. झारखंड पार्टी के टिकट पर मेनन एक्का चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें 42,149 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के बेंजामिल लकड़ा थे. उन्हें 20,601 वोट मिले.

Simdega Vidhan Sabha Vimla Pradhan Jharkhand Assembly Election 2024
सिमडेगा विधानसभा सीट पर भाजपा की विमला प्रधान ने 2 बार जीता है चुनाव.

2009 में सिमडेगा सीट पर मिली बीजेपी को जीत

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिमडेगा विधानसभा सीट पर एक महिला समेत 16 लोग किस्मत आजमा रहे थे. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली विमला प्रधान ने सबको पस्त करके सिमडेगा विधानसभा की सीट जीत ली. उन्हें 38,476 वोट मिले थे. कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नील तिर्की को 37,363 वोट मिले थे. झारखंड पार्टी के एनोस एक्का 18,252 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.

2005 में कांग्रेस के टिकट पर जीते नील तिर्की

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में एक महिला समेत 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नील तिर्की ने इस बार का चुनाव जीता था. उनको 47,230 वोट मिले थे. बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. उसके उम्मीदवार निर्मल कुमार बेसरा को 38,119 वोट मिले.

Also Read

Kolebeira Vidhan Sabha: कोलेबिरा विधानसभा में अब तक नहीं खिला ‘कमल’, झारखंड पार्टी का रहा है राज

Lohardaga Vidhan Sabha: लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस का रहा है राज

Manika Vidhan Sabha: मनिका विधानसभा में झामुमो का हाल बेहाल, जानें अब तक कौन-कौन जीते

Jama Vidhan Sabha: शिबू सोरेन और दुर्गा सोरेन के बाद सीता मुर्मू 3 बार बनीं जामा की विधायक

Dumka Vidhan Sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला

Jamtara Vidhan Sabha: जामताड़ा विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार जीते कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी

Nala Vidhan Sabha: नाला में 2009 को छोड़ कभी नहीं हारे झामुमो के रवींद्रनाथ महतो

Shikaripara Vidhan Sabha: 1990 से शिकारीपाड़ा सीट पर झामुमो का कब्जा, 7 बार जीते नलिन सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें