20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की इन फिल्मों में छुपी हैं उनकी यादें, आज भी देखने पर हो जाती हैं आंखे नम

Sushant Singh Rajput Best Films: सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के फाइनस्ट एक्टर्स में से एक थे. आज वह भले ही हम सब के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी दर्शक देखकर उनकी तारीफ करते नही थकती. ऐसे में आज हम उन्हें याद करते हुए उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के नाम बताएंगे.

Sushant Singh Rajput Best Films: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मानव यानी सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी फिल्म दिल बेचारा में एक बहुत ही खूबसूरत डायलॉग बोला था कि ‘जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते लेकिन कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं.’ उनकी मौत के 4 साल बाद भी दर्शक अपने मानव को उनकी जबरदस्त एक्टिंग और अच्छे व्यक्तित्व के लिए याद करते हैं.

काई पो छे

काई पो छे साल 2013 में रिलीज हुई भारत ड्रामा फिल्म है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, राकुमार राव, अमित साधन मुख्य भूमिका में हैं. काई पो छे की कहानी तीन दोस्तों की है, जो क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग देने के लिए एक अकादमी खोलते हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कई सामाजिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.

छिछोरे

छिछोरे साल 2019 में रिलीज हुई एक्सपोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर हैं. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है. इस फिल्म की कहानी कुछ कॉलेज के दोस्तों की है, जो लूजर टैग को हटाने कंपटीशन में शामिल होते हैं. इस फिल्म के हर किरदार ने दर्शकों को खूब हंसाया और मनोरंजित किया था.

Also Read- VIDEO: अदा शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत के घर में गाया राम भजन, फैंस बोले- यह घर आपके लिए सौभाग्य…

एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

एम एस धोनी साल 2016 में आई एक सपोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. जो दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक फिल्म है. फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया है. और उनका साथ कियारा आडवाणी और दिशा पाटनी ने दिया है. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी अच्छी की थी.

डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी

डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी साल 2015 की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दर्शकों को सुशांत सिंह राजपूत का एक अलग अवतार देखने को मिला था. इस फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक केमिस्ट के गायब होने के केस की जांच में जुट जाते हैं. यह फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.

Also Read- Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टूट गई थी अंकिता लोखंडे, कहा- फोटो देख लगा सब कुछ खत्म…

दिल बेचारा

दिल बेचारा साल 2020 में रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है. इस फिल्म को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. फिल्म में सुशांत ने मानव का किरदार निभाया है जो किजी नाम की एक बीमार लड़की से प्यार कर बैठता है और उसे जिंदगी के असली मायने से रूबरू कराता है.

Also Read Sushant Singh Rajput: जब एक सितारा दुनिया को कह गया अलविदा, एक्टर की इस सीख को आज भी फॉलो करते हैं फैंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें