21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने सीएम को पूर्णिया की ताजा स्थिति से कराया अवगत

जिले में छिनतई, लूट एवं अपराध की घटनायें बढ़ी हैं

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका पटना स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर पूर्णिया में लोकसभा चुनाव के पूर्व और बाद में घटित आपराधिक घटनाओं की वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया. विधायक ने कहा विगत दिनों पूर्णिया जिले में अपराधियों द्वारा दो व्यवसायियों की दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी तथा दो व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने एवं मोटी रकम की रंगदारी के लिए धमकाया गया. जिले में छिनतई, लूट एवं अपराध की घटनायें बढ़ी हैं. विधायक ने कहा अपराधिक वारदात के दस-पंद्रह दिनों के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इन घटनाओं से जिला के व्यवसायिक क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है. विधायक ने पूर्णिया में अमनचैन एवं व्यवसायी में व्याप्त भय के वातावरण को दूर करने के लिए हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं अपराधी गिरोह का पर्दाफाश करने हेतु शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया. विधायक ने पूर्णिया के एयरपोर्ट निर्माण में आ रही बाधा को शीघ्र दूर करने तथा पूर्णिया में आचार संहिता के कारण लंबित विकास की योजनाओ को पुनः सक्रियता से शुरू करने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया. फोटो. 14 पूर्णिया 9- सीएम से मिलते सदर विधायक विजय खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें