लिट्टीपाड़ा. लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों की मांग की पूर्ति के लिए बीडीओ श्रीमान मरांडी ने सात सदस्यीय टीम गठित कर शुक्रवार को करमाटांड़ पंचायत के मुर्गाबनी गांव में ग्रामीणों के साथ बैठकर विकास की रूपरेखा तैयार की. बैठक में छोटा कचना, मसधारी, मुर्गाबनी, छुरिधारी, डुमरभीठा, मलगोड़ा सहित अन्य गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. बीपीआरओ केसी दास के नेतृत्व में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय लिया गया. इसमें करमाटांड़ बरमसिया से मुर्गाबनी, छोटा मलगोड़ा से बड़ा मलगोड़ा, छुरिधारी से डुमरभीठा होते हुए अमरभीठा मेन रोड तक, छोटा कचना से मसधारी तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव लिया गया. साथ ही गांव में पेयजल की व्यवस्था को लेकर प्रत्येक गांव में डीप बोरिंग कराने व बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव में बूथ संख्या-21 ग्रामीणों द्वारा गांव में बिजली, पानी, सड़क की समस्या को लेकर वोट का बहिष्कार किया गया था. ग्रामीणों को दिए गए आश्वासन के अनुसार गांव की समस्या के निदान को लेकर सात सदस्यीय टीम ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की मांग पर प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा जाएगा. टीम में बीपीआरओ केसी दास, बीपीओ मानिक दास, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के कनीय अभियंता जेम्स मुर्मू, प्रकाश साहा सहित अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है