21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जिले में इंटर के 27 हजार और मैट्रिक के 17 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

बिहार बोर्ड से वर्ष 2024 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जायेगी

संवाददाता, पटना बिहार बोर्ड से वर्ष 2024 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जायेगी. मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2024 के लिए कुल 23346 विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग के मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आवेदन किया है. इनमें से 17,465 विद्यार्थियों का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री बालिका प्लस टू प्रोत्साहन योजना के तहत 27,377 छात्राओं का आवेदन स्वीकृत किया गया है. मैट्रिक में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं इंटर पास सभी श्रेणी की छात्राओं को 25 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जायेगी. इसके अलावा एससी-एसटी कैटेगरी के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये अतिरिक्त छात्रवृत्ति दी जायेगी. छात्रवृत्ति के लिए शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन 15 जून तक किया जा सकता है. आवेदन करते समय विद्यार्थियों को आधार नंबर देना अनिवार्य है. जिनके पास आधार नंबर नहीं होगा, उनको छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ेगा. इससे पहले वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के 21,758 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गयी थी. वहीं वर्ष 2023 में जिले में इंटर पास 27,377 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें