बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठकजोकीहाट. महलगांव थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने की. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान शांति व सद्भाव बनाये रखने में जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों का सहयोग चाहिए. पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. बैठक में थाना क्षेत्र के मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों के अतिरिक्त पूर्व मुखिया, सरपंच भी उपस्थित थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद के दौरान शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई होगी. सभी चौक-चौराहे व संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी तैनात किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस अधिकारी व जवान पर्व के दिन लगातार गश्त करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कहीं कोई भी बात हो तो शीघ्र स्थानीय थाना को सूचित करेंगे. इस मौके पर दर्जनों जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.
शांतिपूर्ण तरीके से मनायें बकरीद
भरगामा.
प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में बीडीओ शशिभूषण सुमन की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को देखते हुए शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक के दौरान बीडीओ ने जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जायेगी. पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें. इस मौके पर सीओ निरंजन कुमार मिश्र, मुखिया भागवत दास, मुखिया सच्चिदानंद सिंह, कुंदन कुमार, मुखिया प्रतिनिधी शाहनवाज आलम, कैशर मास्टर, मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव, पूर्व मुखिया बबलू कुमार रजक, सरपंच आजम अनवर,मुखिया मौलाना अबुल कलाम, सरपंच कामिल सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है