मुजफ्फरपुर. जिला में एइएस के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एइएस जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को की. बैठक में आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रम व स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज संबंधी कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक के सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी सावधानी व जवाबदेही से काम करने के निर्देश दिये. उन्होंने जीविका, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपने स्तर से जागरूकता का कार्यक्रम जारी रखने को कहा. उन्होंने सिविल सर्जन को स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करने, डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी की उपस्थिति की जांच करने, दवा की उपलब्धता व बच्चों के इलाज की जांच करने का निर्देश दिया. एइएस जैसे संवेदनशील मामले में डॉक्टर बच्चों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक व संवेदनयुक्त होकर कार्य करें. इसके लिए सभी को जुलाई के द्वितीय सप्ताह तक अलर्ट मोड में कार्य करने को कहा. प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक करने व बैठक में ग्रामीण चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक के जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व करने तथा जमीनी स्तर पर कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार, एइएस के नोडल पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस चाॅंदनी सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है