19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: फोरलेन के नीचे अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सलेमपुर पंचायत के फौजदारी गांव में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर अंडरपास की मांग

प्रतिनिधि, पीरपैंती

सलेमपुर पंचायत के फौजदारी गांव में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर अंडरपास की मांग को लेकर राजद नेता सुधांशु यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को आसपास के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बाधित कर धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि फोरलेन निर्माण होने से फौजदारी, सलेमपुर आदि गांवों के लोगों को सड़क पार कर खेती व मवेशियों को चराने के लिए, सड़क पर जाकर छठ आदि धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आने-जाने में खतरे का सामना करना पड़ेगा. सुधांशु यादव ने बताया कि पहले भी एनएचएआइ के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा कर अंडर पास पुल का निर्माण कराने की मांग करते हुए आवेदन दिया गया था. जिस पर उनलोगों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था, लेकिन अब बिना पुल बनवाये फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जबतक पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा, तब तक फोरलेन का कार्य नही होने देंगे.

एक ग्रामीण सड़क फोरलेन को पार कर कई गांवों को जोड़ती है

ग्रामीणों ने कहा कि पुल नहीं बनने से हमलोगो को काफी समस्या होगी. प्रदर्शनकारियों में शामिल सुधांशु यादव ने बताया कि हमलोग एक माह पूर्व फोरलेन विभाग को पुल निर्माण को लेकर आवेदन दिये हैं, उस समय अधिकारी द्वारा पुल निर्माण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को संवेदक के अधिकारी से बात की गयी तो उनके द्वारा बोला जा रहा है कि पुल का निर्माण नहीं होगा सिर्फ सड़क ही बनेगी. बता दें कि एक ग्रामीण सड़क मिर्जाचौकी के बाखरपुर स्टैंड से फोरलेन को पार कर मधुबन दियारा, चौखंडी, बाखरपुर आदि गांवों को जोड़ती है, जो ऊंची फोरलेन बन जाने से अवरुद्ध हो जाएगी. ग्रामीणों को काफी घूमकर फोरलेन पार करना पड़ेगा. निर्माण कम्पनी के कर्मियों ने शनिवार को अधिकारियों के निर्माण स्थल पर आने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें