लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के आगे पेट्रोल पंप के सामने सोनू हार्डवेयर में शुक्रवार को क्रॉम्पटन कंपनी के अधिकारी ने कवैया व टाउन थाना की पुलिस के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस एवं कंपनी के अधिकारियों ने क्रॉम्पटन कंपनी के स्टिकर लगा भारी संख्या में मोटर स्टार्टर सहित अन्य पार्ट्स बरामद किये. इस दौरान दुकान में मौजूद दुकान मालिक सह तीनों भाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया. कंपनी के अधिकारी तपन चक्रवर्ती ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली की उनके कंपनी के स्टिकर लगाकर दूसरा मोटर पार्ट्स बेचा जा रहा है, जिसके बाद कंपनी की टीम ने लखीसराय पहुंचकर पुलिस को गुप्त सूचना दी. पुलिस पदाधिकारी के साथ जब सोनू हार्डवेयर में छापामारी की गयी, तो वन एचपी के 74 मोटर स्टार्टर बरामद किये गये, जिसमें क्रॉम्पटन कंपनी का स्टिकर चिपका हुआ था. मौके पर पुलिस ने हलसी थाना क्षेत्र के बिंदेश्वरी महतो के पुत्र रोहित कुमार, अमित कुमार एवं सोनू कुमार को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी हलसी प्रतापपुर के मुखिया रामलखन प्रसाद के सदर अस्पताल से आगे पेट्रोल पंप के सामने के मकान में किराये पर दुकान संचालित करता है. दुकानदार एवं मुखिया दोनों एक ही गांव के हैं. इधर, कवैया थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि क्रॉम्पटन कंपनी के अधिकारियों के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, इसके बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है