16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से पांच ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से पांच ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन

-उत्तर बिहार के जिलों में रहनेवाले भी कर सकेंगे यात्रा-आइआरसीटीसी ने की तैयारी, बेतिया से खुलेगी ट्रेन

मुजफ्फरपुर.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (आइआरसीटीसी) ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलायेगा. जंक्शन पर आइआरसीटीसी ने प्रेसवार्ता कर इसके बारे में बताया. उत्तर बिहार के श्रद्धालुओं के लिए भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन चलेगी. ट्रेन बेतिया से 9 जुलाई को खुलेगी. यह पांच ज्योतिर्लिंगों में उज्जैन के ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारिका के द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर व त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ शिरडी साईं बाबा के दर्शन करायेगी. यह तीर्थ यात्रा 11 दिन व 10 रातों की है. जिसमें स्लीपर व थर्ड एसी के लिए अलग-अलग शुल्क प्रति व्यक्ति रखा गया है. दस या उससे अधिक टिकट की बुकिंग कराने पर छूट का भी प्रावधान है. आइआरसीटीसी मुजफ्फरपुर के प्रभारी राहुल रंजन ने बताया कि इस ट्रेन में पहली बार पैंट्रीकार को अत्याधुनिक बनाया गया है. इसमें एक बार में करीब एक हजार से अधिक यात्रियों का खाना बन सकेगा. प्रेसवार्ता के दौरान स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार, डीसीआइ नीरज कुमार सहित आइआरसीटीसी के पदाधिकारी मौजूद थे.

इन जगहों से बोर्डिंग व डिबोर्डिंग की सुविधा

इस ट्रेन में यात्रियों के लिए बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर व पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. स्टेशनों पर बोर्डिंग-डिबोर्डिंग की सुविधा प्रदान की गयी है. अपनी पूरी यात्रा में यह ट्रेन 6 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें