17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीआर देकर युवक की जान बचाने वाले डॉक्टर सुशील को सीएस ने किया सम्मानित

सिविल सर्जन मंटू टेकरीवाल ने बीते गुरुवार को ओपीडी के दौरान हृदय गति रुक जाने के मरीज को सीपीआर देकर जान बचाने को लेकर सीएचसी के डॉक्टर सुशील कुमार को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.

फोटो कैप्शन डॉक्टर सुशील कुमार को सम्मानित करते सिविल सर्जन मंटू टेकरीवाल. प्रतिनिधि, महेशपुर सिविल सर्जन मंटू टेकरीवाल शुक्रवार को महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचे. उन्होंने मीडिया ब्रीफिंग करते हुए सीएचसी महेशपुर में बीते गुरुवार को ओपीडी के दौरान हृदय गति रुक जाने के मरीज को सीपीआर देकर जान बचाने को लेकर डॉक्टर सुशील कुमार को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. सीएस ने बताया कि डॉक्टर सुशील कुमार ओपीडी में मरीज का इलाज कर रहे थे. इसी दौरान युवक लाइन में खड़ा था और अचानक गिरते ही हृदय गति रुक गयी. इसके बाद डॉक्टर सुशील कुमार ने मौके पर ही सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली. उसके बाद डॉक्टर ने ऑक्सीजन देकर उसका इलाज किया. बताया कि जब डॉक्टर सुशील कुमार ने युवक की जान बचायी थी, उस समय यदि किसी ने देखा भी होगा तब भी विश्वास नहीं हुआ होगा कि इस तरह से किसी की जान बचायी जा सकती है. यह टेक्नोलॉजी मेडिकल साइंस का कमाल है. कहा कि डॉक्टर सुशील कुमार ने कम संसाधन से सीपीआर कर युवक की जान बचाने का काम किया. सीएस ने टीबी, मलेरिया, डायरिया जैसी कई बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी देते हुए कई दिशानिर्देश दिये. मौके पर डीएमओ केके सिंह, डीटीओ एहतेशाममुद्दीन शेख, डॉक्टर सुशील कुमार, डॉक्टर पंकज बिराजी, डॉक्टर अपूर्व, डॉक्टर प्रद्युमन कुमार, मनीष कुमार, राजेश रंजन, आनंद आर्य, ज्योतिष पासवान, जगरनाथ कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें