17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ : 5 से 15 जुलाई तक कंपार्टमेंटल प्रैक्टिकल परीक्षा लेने का निर्देश

सीबीएसइ ने सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन पांच जुलाई से 15 जुलाई तक कराने का निर्देश सभी स्कूलों को दिया है. वहीं, थ्योरी के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से शुरू की जायेगी.

संवाददाता, पटना : सीबीएसइ की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन पांच जुलाई से 15 जुलाई तक कराने का निर्देश सभी स्कूलों को दिया गया है. वहीं, थ्योरी के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से शुरू की जायेगी. सीबीएसइ ने विद्यार्थियों को स्कूल या परीक्षा केंद्र पर पांच जुलाई से पहले मार्कशीट, रिजल्ट और एडमिट कार्ड के साथ संपर्क करने की सलाह दी है. इसके अलावा 10वीं के विद्यार्थी यदि किसी इंटरनल असेसमेंट में अनुपस्थित रहे हो या फिर कंपार्टमेंट कैटेगरी में उन्हें शामिल किया गया है, तो सप्लीमेंट्री परीक्षा के दौरान उन्हें थ्योरी के अंकों के आधार पर प्रो-रेटा मार्क्स इंटरनल असेसमेंट में प्रदान किया जायेगा. इसके लिए किसी भी प्रकार के इंटरनल असेसमेंट के आयोजन की जरूरत नहीं होगी.

रेगुलर कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम उनके स्कूल में ही होगा

सीबीएसइ की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार दो कैटेगरी में सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा. पहली कैटेगरी उन छात्रों की परीक्षा होगी, जो किसी भी एक विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित या फेल हुए हों. वहीं दूसरी कैटेगरी उन स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी, जिन्हें किसी एक विषय के थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में कंपार्ट लगा हो. रेगुलर कैंडिडेट के लिए परीक्षा उनके स्कूल में ही होगी. वहीं, प्राइवेट कैंडिडेट के लिए थ्योरी परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्रों पर ही प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. वहीं, 12वीं कक्षा के जो भी छात्र प्रैक्टिकल में पर्याप्त अंक नहीं ला पाये थे, लेकिन थ्योरी में पास हैं, उन्हें थ्योरी परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा जिन छात्रों को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में कम अंक आये हैं, उन्हें 2024 में सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के दौरान प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं में शामिल होना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें