18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसेर उप स्वास्थ्य केंद्र पर असामाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात

थाना क्षेत्र के कसेर के दउरा पहाड़ी पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार की देर सुबह करीब साढ़े 11 बजे नशे की हालत में पहुंचे चार असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ की. वहीं, कार्यरत दो महिला कर्मियों से दुर्व्यवहार भी किया.

भगवानपुर. थाना क्षेत्र के कसेर के दउरा पहाड़ी पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार की देर सुबह करीब साढ़े 11 बजे नशे की हालत में पहुंचे चार असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ की. वहीं, कार्यरत दो महिला कर्मियों से दुर्व्यवहार भी किया. इस घटना की जानकारी होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय व बीसीएम शिवानंद पांडेय के साथ-साथ कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और पुलिस ने कसेर गांव के सभी चार आरोपित शरारती तत्वों को हिरासत में लेते हुए थाने लायी. वहीं, दोनों महिला कर्मियों ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया गया है कि नशे की हालत में चार लोग इलाज करवाने के लिए केंद्र पर पहुंचे तथा अपना नाम रजिस्टर में दर्ज करवाये. तब महिला कर्मियों द्वारा उनकी परेशानी पूछी गयी, इसी क्रम में चारों व्यक्तियों ने टेबल पर रखे दवाओं और उपकरणों को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया. काफी समझाने बुझाने के बावजूद वे सभी नहीं मानें और महिला कर्मियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने लगे. इसके बाद महिला कर्मी भयभीत हो गयी तथा केंद्र से बाहर निकलकर सीएचसी के पदाधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचना दी. इसके बाद आरोपितों द्वारा धमकी दी गयी कि तुम दोनों किसी भी तरह का कोई कदम मत उठाओ, अन्यथा गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा. भगवानपुर थानाध्यक्ष नहीं उठाया फोन इधर, स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि जब उन्हें महिला कर्मियों द्वारा फोन के माध्यम से इस बात की जानकारी हुई, तब मैं विभागीय कार्य से अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ क्षेत्र में निकला था. इस दौरान मैंने महिला कर्मियों को थानाध्यक्ष को फोन करने की बात कही. कुछ देर बाद महिला कर्मियों ने फोन किया और कही कि थानाध्यक्ष को फोन करने पर कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. इसके बाद मैं अपने टीम के साथ केंद्र पर पहुंचा और एक बार पुनः अपने मोबाइल से थानाध्यक्ष को फोन लगाया. इसके बावजूद फोन नहीं उठाया गया. इसके बाद मैंने डीएम साहब को मैसेज कर उन्हें इस मामले से अवगत कराया. साथ ही 112 डायल किया, तब जाकर संबंधित केंद्र पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल व पूछताछ के बाद संबंधित सभी आरोपितों को पकड़कर थाने ले गयी. – क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी भेजा गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें