18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए होमगार्ड जवानों ने ड्यूटी करने से खड़े किये हाथ, जताया विरोध

भभुआ उत्पाद थाने में पानी की गंभीर समस्या से होमगार्ड जवानों से लेकर कैदी तक परेशान है. सबमर्सिबल बिगड़ने से उत्पाद थाने में पिछले दो दिनों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. जवानों को थाने में नहाना धोना तो दूर प्यास बुझाना भी मुश्किल हो गया है.

भभुआ. भभुआ उत्पाद थाने में पानी की गंभीर समस्या से होमगार्ड जवानों से लेकर कैदी तक परेशान है. सबमर्सिबल बिगड़ने से उत्पाद थाने में पिछले दो दिनों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. जवानों को थाने में नहाना धोना तो दूर प्यास बुझाना भी मुश्किल हो गया है. यहां तक कि पानी की कमी के चलते शराब मामले में पकड़े जानेवाले अभियुक्तों को भी शौच आदि कराने के लिए सुवरन नदी की ओर ले जाना पड़ रहा है. अब अगर कैदी भाग जाते हैं, तो इसमें दोषी होमगार्ड जवानों को ही बनाया जायेगा. उत्पाद थाने में दो दिनों से पानी नहीं होने की जानकारी उत्पाद थाने के अधिकारियों को भी है. लेकिन, इस भीषण गर्मी और उमस के बावजूद उत्पाद पुलिस के अधिकारी भी लापरवाही बरत रहे है. पानी की आ रही समस्या से आक्रोशित होमगार्ड जवानों ने विरोध किया है. उत्पाद थाने में तैनात होमगार्ड जवानों का कहना था कि पिछले दो दिन से थाने में पेयजल सहित पानी की समस्या बनी हुई है. इसको लेकर उत्पाद थानाध्यक्ष से कहा गया, लेकिन पेयजल की समस्या को लेकर कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है. उनका कहना था कि अगर थाने में पानी की व्यवस्था नहीं की जाती है, तो वह लोग ड्यूटी छोड़कर हड़ताल पर चले जायेंगे. = उत्पाद थाने में लगी है 15 होमगार्ड जवानों की ड्यूटी उत्पाद विभाग में लगाये गये होमगार्ड जवानों के प्रभारी कमांडर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि यहां पर होमगार्ड के 15 जवानों की ड्य्टी लगायी गयी है. ये जवान उत्पाद विभाग के गश्ती दल के साथ-साथ कैदियों को पकडने, उन्हें हाजत तक लाने, उनकी देखरेख करने आदि का काम भी करते हैं. लेकिन, दो दिनों से यहां सबमर्सिबल पंप खराब होने के कारण जवानों को पानी नहीं मिल रहा है. हालत इतनी खराब है कि पीने का पानी तो दूर, शौच और बाथरूम जाने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है. नीरज ने बताया कि आखिरकार प्यास से तंग आकर हमलोगों ने अब हड़ताल करने का निर्णय लिया है. दो दिन पहले हमलोगों ने मोटर खराब होने और पानी के किल्लत को लेकर थाने के वर्तमान इंचार्ज अशोक कुमार सिंह को लिखित आवेदन भी दे रखा है. लेकिन शुक्रवार के संध्या तक पानी की कोई व्यवस्था नहीं करायी गयी है. जवान पानी की तलाश में भटक रहे उत्पाद विभाग के थाने में पानी की समस्या यहां तक आ चुकी है कि थाने में ड्यूटी पर लगाये गये आधे जवान मैदान छोड़ चुके हैं. होमगार्ड जवानों के इंचार्ज नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जवानों को पानी नहीं मिल रहा है, तो जवान आस पास के गांवों में अपने रिश्तेदारों या परिचितों के पास शरण लिए हुए है. वर्तमान में 15 जवानों में से अभी थाने में आठ जवान ही ड्यूटी कर रहे है. बाकी जवान पानी के तलाश में भटक रहे हैं. बताया कि जो जवान ड्यूटी पर है वह फिलहाल बाजार में मिलने वाले बोतल बंद पानी से अपनी अपनी प्यास बुझा रहे है. लेकिन, वह लोग अपने पैसे से कब तक पानी खरीद कर सरकार की डयृटी करेंगे. = शौच के लिए कैदी को बाइक से सुवरन नदी ले जा रहे, भागने की आशंका उत्पाद विभाग के थाने में पानी के लेकर मचा कोहराम सिर्फ थाने के होमगार्ड जवानों तक ही सीमित नहीं है. बल्कि इस समस्या से शराब मामले में पकड़े गये लोगों को भी जूझना पड़ रहा है. होमगार्ड जवानों के प्रभारी कमांडर के अनुसार, पानी की घोर समस्या के बीच कैदियों के पानी मांगने पर वे लोग किसी तरह अपने बोतल का पानी देकर उनकी प्यास तो बुझा दे रहे हैं. पर, कैदियों के शौच लगने पर बड़ी समस्या हो जा रही है. क्योंकि थाना परिसर में पानी की समस्या के चलते शराब मामले में गिरफ्तार लोगों और तस्करों को शौच आदि के लिए थाने से बाइक पर बिठाकर एक किलोमीटर दूर सुवरन नदी की ओर ले जाना पड़ रहा है. अब ऐसी स्थिति में पकड़े गये लोगों को भी खुले मैदान में ले जाने से उनके भागने की आशंका बनी हुई रहती है. हालांकि, कैदियों के हाथ में हथकड़ी लगी रहती है. बावजूद इसके उनके भागने का भय बना रहता है. गौरतलब है कि पूर्व में उत्पाद विभाग के थाने से पकडे गये दो कैदी पहले भी भाग चुके हैं. एक कैदी के हथकड़ी सरका कर तो दूसरा कैदी के हाजत का खिडकी तोड़ कर भागने की खबर भी बतायी जाती है. – भूजल स्तर भागने से सबमर्सिबल हो गया फेल इस संबंध में उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद थाने में भूजल स्तर भागने से सबमर्सिबल पंप पानी नहीं दे रहा है. जवानों के आवेदन पर उन्होंने पीएचइडी से टैंकर से पानी भिजवाने का अनुरोध किया है. लेकिन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पास अभी टैंकर उपलब्ध नहीं है. उनकी पुनः पीएचइडी अधिकारी से बात हुई है. शुक्रवार के शाम तक थाने में टैंकर से पानी जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें