घनुडीह. लोदना क्षेत्र की गोल्डन पहाड़ी की 5000 आबादी पिछले दो माह से पिट वाटर की समस्या झेल रही है. शुक्रवार की सुबह दर्जनों की संख्या में ग्रामीण नॉर्थ तिसरा परियोजना प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही परियोजना जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. दो घंटे बाद प्रबंधक डीके माजी पहुंचे और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. नॉर्थ तिसरा कार्यालय में वार्ता के दौरान एक सप्ताह में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर लेने का भरोसा दिया. इसके बाद पिट वाटर की कमी नहीं होगी. प्रबंधन के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मौके पर प्रबंधन की ओर से डीके माज़ी, अभियंता हिमांशु कुमार व ग्रामीणों में शिवकुमार सिंह नरेंद्र सिंह, पीके मित्रा, रामेश्वर सिंह, जितेंद्र निषाद, नरेश साव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है