15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीडीएस की संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

आइसीडीएस एवं महिला बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक की गयी.

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय की अध्यक्षता में आइसीडीएस एवं महिला बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक की गयी. जिसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजनाएं मिशन शक्ति अंर्तगत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, जिला हब से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र एवम नियोजन के बारे में जानकारी ली गयी. जिसमें जिला मिशन समन्वयक के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को ही निगम मुख्यालय को मेल के माध्यम से उपयोगिता प्रमाण भेज दिया गया है. वहीं वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब और पालनाघर से संबंधित नियोजन प्रक्रिया में औपबंधिक मेधा सूची को जिले के एनआइसी पर अपलोड कर दिया गया है. पुनर्वास कोष के लिए महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया गया कि केंद्र स्तर पर सेविका साहियका को पुनर्वास योजना के बारे में बताये एवं पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर से जोड़े आइसीडीएस द्वारा संचालित योजनाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में डीपीओ ने बताया कि एक भी योग्य लाभुक छूटे नहीं, इसके लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें और समय सीमा के अंदर अधिक से अधिक योग्य लाभुक को पोर्टल पर अपलोड करायें. महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए स्थल चयन कर सीओ से एनआईसी लेकर अग्रतर करवाई करें. जिला कोऑर्डिनेटर मधुमाला कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र और उसके लाभार्थी के लिए वास्तविक समय में निरीक्षण के लिए पोषण ट्रैकर एप्प को लाया गया है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सभी महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया कि सही समय से वजन, लंबाई, गृह भ्रमण को अपलोड करायें ताकि सेंट्रल स्तर के अधिकारियों को पता चल सके कि लाभुक और केंद्र की क्या रैंक है. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक हब प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक एनएनएम मधुमाला कुमारी, प्रधान सहायक प्रशांत रंजन, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार साहित सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे. ——————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें