चकाई. झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने बिछकोड़वा बाजार में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों को विश्वास दिलाया कि पुलिस आपकी सुरक्षा व सेवा में सदैव तत्पर रहती है. पुलिस पदाधिकारियों ने आमलोगों से अपील की कि कहीं भी कोई समस्या हो, तो तुरंत जानकारी दें. आपको पुलिस का सहयोग मिलेगा. उन्होंने लोगों से कहा कि असामाजिक तत्वों से डरने की जरूरत नहीं है. अगर किसी के द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया जाता है, तो उसे दंड का भागी बनना पड़ेगा. इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु ट्रैफिक नियम का पालन करने की भी अपील की गयी. पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी दी कि बाजार के चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा. इसके उपरांत डीएसपी राजेश कुमार ने बिछकोड़वा बाजार स्थित ग्रामीण बैंक में जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के बाबत भी जानकारी ली. इस दौरान बिछकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है