16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : शांति भंग करने का किया प्रयास, तो होगी कार्रवाई

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील

गिद्धौर.

बकरीद को लेकर शुक्रवार को थानाध्यक्ष रीता कुमारी के नेतृत्व में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित सीओ आरती भूषण, बीडीओ अजय कुमार ने लोगों सामाजिक समरसता से पर्व मनाने की अपील की. कहा, पर्व को लेकर प्रशासन भी सजग है. इस दौरान अगर किसी ने शांति भंग करने का प्रयास किया, तो प्रशासन को तत्काल सूचित करें, ताकि तुरंत इसपर कार्रवाई की जा सके. थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस द्वारा विशेष चौकसी बरती जायेयी. अगर किसी ने हल्ला-हंगामा या अन्य कोई आपत्तिजनक कार्य किया, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकु, समाजसेवी बंदी सिंह, कल्याण सिंह, अनिल लाल वर्णवाल, शंभु यादव, पूर्व प्रमुख अकबर खां, श्रवण यादव, शंभु कुमार केशरी, पूर्व मुखिया पवन यादव, रतनपुर पंचायत मुखिया भोला यादव, मौरा पंचायत मुखिया धनराज यादव, किसान नेता कुणाल सिंह, तुलसी यादव, अकबर खां, शेखावत अली, शाहिद जाकिर खां के साथ-साथ काफी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.

बकरीद के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील, कहा- अफवाहों पर ना दें ध्यान

सिमुलतला.

बकरीद को लेकर शुक्रवार को सिमुलतला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि पर्व के दौरान शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान ना दें. अगर कोई उन्माद फैलाने का प्रयास करता है तो तुरंत थाना को सूचित करें. इस दौरान उन्होंने बकरीद के दौरान क्षेत्र के किन-किन स्थानों पर नमाज अदा की जाती है, इसकी जानकारी ली. साथ ही अपना मोबाइल नंबर 9973154363 देते हुए किसी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत सूचित करने को कहा. मौके पर खुरंडा मुखिया प्रतिनिधि रामदेव यादव, कल्याणपुर पंचायत के सरपंच श्रीधर पंडित, सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष सह कनौदी सरपंच मनोरंजन प्रसाद, समाज सेवी डॉ रहमान, लाल मोहमद, तस्लीम अंसारी, नुनेश्वर यादव सहित एक दर्जन से अधिक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें