बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की ओर से शुक्रवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रकाशचंद्र गुप्ता ने की. बैठक में एक स्वर में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया गया और भागलपुर को निर्बाध रूप से 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति करने की मांग की गयी. बैठक में कहा कि जब-जब दबाव बनाया जाता है, तब-तब बिजली आपूर्ति में सुधार होता है. सरकार की ओर से भागलपुर में खपत के अनुसार पर्याप्त बिजली मिल रही है, लेकिन गलत व्यवस्था व पदाधिकारी निष्क्रियता के कारण बिजली आपूर्ति ठीक नहीं हो रही है. बैठक में फेज फ्यूज, जंफर, ट्रांसफार्मर आदि उड़ने या खराब होने पर अविलंब मरम्मत करने, रात्रिकालीन सेवा प्रारंभ करने, अनावश्यक रूप से बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं करने, स्मार्ट मीटर के नाम पर गलत बिजली बिल पर रोक लगाने आदि मांग की गयी. इस दौरान चेतावनी दी गयी कि यदि सुधार नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में बासुदेव भाई, डॉ मनोज कुमार, डॉ फारूक अली, मो नेजाहत अंसारी, ईं अमन सिन्हा, ऐनुल होदा, डॉ सुनील अग्रवाल, तकी अहमद जावेद, संजय कुमार, गौतम कुमार, अनीता शर्मा, वीणा सिन्हा, मो मिंटू कलाकार, अशोक जिवराजका, रामशरण, जयप्रकाश झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है