16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपी तटबंध पर युवक से नकद व मोबाइल छिनतई के आरोप में तीन गिरफ्तार, दो फरार

स्थानीय थाना क्षेत्र के ठोरी व भरपटिया गांव के बीच पीपी तटबंध पर एक युवक से 3500 रुपये और एक मोबाइल यूपी के पांच शातिर अपराधियों द्वारा जबरन छीन लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पिपरासी. स्थानीय थाना क्षेत्र के ठोरी व भरपटिया गांव के बीच पीपी तटबंध पर एक युवक से 3500 रुपये और एक मोबाइल यूपी के पांच शातिर अपराधियों द्वारा जबरन छीन लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पिपरासी प्रखंड के जिला पार्षद धनेश्वर यादव ने बताया कि उनके ही गांव सुगौली के रमेश राम अपनी पत्नी उर्मिला देवी व दो बच्चों के साथ इलाज कराकर छपरा से 12 जून की रात 11 बजे पडरौना पहुंचे. पडरौना से घर आने का कोई साधन नहीं होने के कारण अपने पड़ोसी ब्रजेश यादव को पडरौना बुलाया था. सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर पडरौना से घर आ रहे थे कि ठोरी व भरपटिया गांव के बीच पीपी तटबंध पर दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने ओवरटेक कर इन लोगों को रोके और उनके साथ छिनतई करने लगे. इस दौरान ब्रजेश से अपराधियों ने 3500 रुपये और मोबाइल छीन लिए. उसके विरोध करने पर अपराधियों ने कड़ा से उसके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उन्हें चोट आ गयी. जिला पार्षद ने बताया कि इस दौरान अपराधियों ने एक बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक और दूसरी बाइक एचएफ डीलक्स यूपी 57 एडब्ल्यू 8422 से सवार थे. सभी अपराधी अपने चेहरों पर गमछा बांधे हुए थे. पीड़ित ब्रजेश ने डीलक्स बाइक का नंबर को याद कर लिया. इसको लेकर उसके द्वारा थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक के नंबर से अपराधियों के घर का पता लगा लिया. इसमें से तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पूछताछ किया तो गिरफ्तार अपराधियों ने अपने गुनाह को स्वीकारा और उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक को भी बरामद कर लिया गया. वहीं थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के भैरोगंज निवासी गोलू अंसारी, मो. तनवीर व मंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही अरमान व एक अन्य गोलू नामक आरोपी फरार है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. घटना से सहमे लोग, गश्त पर उठ रहे सवाल वही यह घटना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. इसको लेकर सभी लोगों में डर का माहौल है. कारण की पीपी तटबंध ही एक ऐसा मार्ग है तो पिपरासी प्रखंड को अन्य गंडक पार के प्रखंडों से सीधे जोड़ता है. वही जिला के अनुमंडल जाने का भी यही एक मार्ग है. ग्रामीण पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े कर रहे है. साथ ही आरोपियों को जल्द पकड़ने की सराहना भी कर रहे है. वही इंस्पेक्टर ने कहा कि रात्रि गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही रात्रि में दिखे संदिग्धों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें