13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल से शराब जब्त, होटल मालिक फरार

स्थानीय बाजार स्थित बस स्टैंड के निकट राज होटल एवं रेस्टुरेंट में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. पुलिस को राज होटल एवं रेस्टुरेंट में शराब रखे जाने की सूचना मिली थी.

बासोपट्टी. स्थानीय बाजार स्थित बस स्टैंड के निकट राज होटल एवं रेस्टुरेंट में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. पुलिस को राज होटल एवं रेस्टुरेंट में शराब रखे जाने की सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस के स्थल पर पहुंचते ही होटल के मालिक सरोज कुमार एवं कर्मी इधर उधर भागने लगे. भाग रहे व्यक्ति को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर होटल मालिक फरार हो गया. पुलिस कार्रवाई के दौरान आसपास के दुकानदार एवं लोग जमा हो गए. पुलिस ने होटल की तलाशी करने के लिए अंदर प्रवेश किया. राज होटल में रखे डीप फ्रीजर में रखा 500 एमएल का किंग फिशर केन बीयर 23 लीटर एवं अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त किया. मामले को लेकर पुअनि कंचन कुमार सिंह के लिखित प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी में कहा है कि विगत गुरुवार की रात करीब सवा आठ बजे पुलिस को होटल में शराब रखे जाने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने राज होटल एवं रेस्टुरेंट के संचालक के विरुद्ध कारवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें